IPL 2024 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास! आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर के साथ मुंबई को चटाई धूल

IPL 2024 SRH vs MI: SRH Win by 31 runs

IPL 2024  SRH vs MI के बीच खेले गए आठवें मुकाबले में इतिहास रचा गया! हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 31 रनों से हराकर जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 277  रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों  में 240  रन बनाकर ही बना पाई।

सनराइजर्स का रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को शायद ये अंदाजा नहीं रहा होगा कि उनका ये फैसला उल्टा पड़ जाएगा।  हैदराबाद के लिए हैनरिक क्लासेन ने 7 गगनचुम्बी छक्कों के मदद से  (80  रन, 16 गेंदों में बनाये इसके  अलावा ट्रेविस हेड के शुरुवाती प्रहार ने MI के आक्रमण को नेस्तेनाबूत कर दिया उनके (62   रन), के वजह से SRH को अच्छा आगाज की ये उनका साथ अभिषेक ने दिया उन्होंने ने भी (63 रन) ताबड़तोड़ पारी खेली। ओपनर के बेहतर शुरुवात और को सहीं अंजाम को पहुँचया हैनरिक क्लासेन उनके आखरी के ओवर में खेली गई पारी की बदौलत SRH ने इतना बड़ा स्कोर बना पाया। इंडियंस के लिए लगभग सभी गेंदबाज बेअसर रहे के  जसप्रीत बुमराह (1  विकेट) थोड़े किफायती रहे।

मुंबई का संघर्ष और अपर्याप्त प्रयास

इतना विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तो ठीक-ठाक रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (26 रन) और इशान किशन (34 रन) ने धुँवाधार शुरुआत दी सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुवात मिली लेकिन तिलक के अलावा किसी ने भी बड़ी पारी नहीं खेली।  वैसे MI मैच में 16-17 ओवरों तक बानी रही लेकिन आखरी के कुछ ओवरों में किफायती गेंदबाजी के वजह ने खास कर SRH के कप्तान जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए।

रिकॉर्ड्स की बौछार: SRH vs MI मैच में बने ये अनोखे रिकॉर्ड

आज का SRH vs MI मुकाबला ना केवल रोमांचक रहा बल्कि रिकॉर्ड्स की भी बौछार हुई. आइए देखें इस मैच में कौन से अनोखे रिकॉर्ड बने:

  • सबसे बड़ा स्कोर (Highest Score): सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277/3 का स्कोर बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया.
  • सबसे ज्यादा छक्के (Most Sixes): इस मैच में कुल 38 छक्के लगे, जो एक आईपीएल मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों की संख्या है.
  • दोनों टीमों का संयुक्त स्कोर (Combined Score of Both Teams): दोनों टीमों ने मिलकर कुल 523 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास में किसी भी मैच में बनाया गया अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है.
5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top