CSK vs RCB: CSK ने धमाकेदार जीत से किया IPL 2024 का आगाज, RCB को 6 विकेट से दी मात

CSK vs RCB: CSK won by 6 wicket

CSK vs RCB : 17वीं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज 22 मार्च को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में धमाकेदार रहा, जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB की टीम 20 ओवर में 173 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में CSK ने महज 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

RCB की पारी लड़खड़ाती शुरुआत

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने RCB की पारी को संभालकर शुरुआत की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई. लेकिन 6. ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर विराट कोहली (15 रन) आउट हो गए, जिसके बाद RCB की पारी लड़खड़ा गई. अनुज रावत (48 रन) ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन उन्हें पर्याप्त साथ नहीं मिला. ग्लेन मैक्सवेल (17 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए, मुस्ताफिजुर रहमान की धीमी गेंद पर डीप मिडविकेट पर कैच आउट हुए।

दिनेश कार्तिक और अनुज रावत की साझेदारी ने संभाली पारी

जब स्कोरबोर्ड 8 विकेट पर 123 रन था, तब ऐसा लग रहा था कि RCB एक सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन इसके बाद अनुभवी दिनेश कार्तिक (38 रन) और युवा अनुज रावत (48 रन) ने मिलकर 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संभाला. कार्तिक ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए, वहीं रावत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया।

CSK की गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान का दम

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने काफी अनुशासित गेंदबाजी की. आज  का दिन मुस्ताफिजुर रहमान का रहा, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29  रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए. इसके अलावा दीपक चाहर ने १ विकेट लिया। 

CSK की पारी में रुतुराज और रचिन की धमाकेदार शुरुआत

Match Summery

लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (15 रन) और रचिन रविंद्र (37 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 32 गेंदों में 53 रन की साझेदारी हुई. हालांकि यश दयाल की गेंद पर ऋतुराज आउट हो गए. इसके बाद शिवम दुबे (34 रन) ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर पारी को संभाला. रचिन ने 15 गेंदो में 3 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 37 रन बनाए लेकिन कर्ण  शर्मा  की गेंद पर आउट हो गए। 

इसके बाद क्रीज पर आए अनुभवी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (25  रन) और शिवम् दुबे  धोनी (नाबाद 34  रन) ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 66  रनों की साझेदारी ने CSK की जीत दिलाई।

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक शानदार प्रदर्शन के साथ आईपीएल 2024 का आगाज किया. अनुशासित गेंदबाजी और संतुलित बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी. मुस्ताफिजुर रहमान और रविंद्र जडेजा CSK के लिए सबसे सफल खिलाड़ी रहे. वहीं RCB को अपनी कमजोरियों को दूर करने और अगले मैच में मजबूत वापसी करने की जरूरत है.

यह तो आईपीएल 2024 के पहले मैच की कहानी थी. आने वाले दिनों में कौन सी टीम चमकेगी और कौन निराश करेगी, यह देखना होगा. क्रिकेट का यह महाकुंभ हमें रोमांच और मनोरंजन से भरपूर 60 से अधिक मैच देगा. तो आईए देखते हैं कि अगला रोमांच किस मैदान में हमारा इंतजार कर रहा है!

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top