IND vs ENG 4th Test : जी हा Bazball Bold by INDIA आखिरकार वर्ल्ड क्रिकेट को यह जवाब मिल गया के Bazball भारत के अभेद किले को तोड़ नहीं पायेगा, वैसे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक भी इस सीरीज से पहले अजेय थे , बतौर कप्तान ये उनकी पहली टेस्ट सीरीज हार हैं। मौजूदा टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने सारे सीरीज या तो जीती हैं या ड्रॉ रही है। और शायद यही इसी वजह से दुनिया को ये लगता था,के शायद भारत के अभेद किले को बाज़बॉल याने इंग्लैंड ही तोड़ सकता हैं। और इसका जवाब लोगो को सीरीज के एक मैच रहते ही मिल गया।
भारत दूसरी बार 150 से अधिक रन को चौथी पारी में हासिल कर जीतने में सफल रहा
IND vs ENG: भारत को जीत के लिए 192 रनो के जरूरत थी और आज टेस्ट का चौथा दिन था, भारत ने कल के स्कोर से आगे खेलना सुरु किया और लंच तक 118/3 बना कर जीत की महक दे चूका था। लंच के बाद कुछ शुरुवाती झटको के कारण राह थोड़ी कठिन लगने लगी लेकिंन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की 72 के साझेदारी ने भारत को जीत दिलाने तक अटूट रही। शुभमन ने अपनी उपयोगिता साबित की सीरीज में आउट ऑफ़ फॉर्म होने के वजह से उनकी कुछ आलोचना भी हुई लेकिन चौथी इनिंग में खेली गए ये पारी लोगो को याद रहेगी। वैसे इस सीरीज में सबसे यादगार पारी ध्रुव जुरेल ने खेली पहले पारी में उनके द्वारा 90 रन की जुझारू पारी की बदौलत इंग्लैंड को बड़े लीड लेने से रोका और मैच में दूसरी पारी में भी 39 नाबाद रन बना कर मैच जीतने सबसे अहम् भूमिका अदा किया। और उनके इस परफॉरमेंस के लिए मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया।
भारत की बादशाहत भारत में बरक़रार
इस सीरीज जीत से भारत की बादशाहत क़ायम हैं, पिछले 14 सालो से भारत को भारतीय सरजमीं पर किसी भी टीम ने सीरीज से शिकस्त नहीं दी हैं, और यह अपने आप में रिकॉर्ड हैं. पिछले 17 सीरीज से भारत के अभेद क़िले को किसी भी विदेशी टीम के लिया अबतक तोड़ पाना नामुमकिन हुआ हैं।
Courtesy BCCI TV
Pingback: IND vs ENG: 5th Test Match- भारत का दबदबा - Satyvachan: Unveiling Honest Narratives in Cricket and Cinema
Pingback: IND vs ENG: 5th Test Match- भारत का दबदबा